Begusarai: जिले में जिला कृषि समन्वयक कार्यालय के मिट्टी जांच में कार्यरत कृषि समन्वयक की लाश फंदे पर लटकती मिली है। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नाला रोड की बताई जा रही हैं। जहाँ अभिनंदन शर्मा का शव फंदे से लटका मिला है। आपको बता दें कि 25 मार्च की शाम से ही शव फंदे से लटका था। घर से बदबू आने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई।
घटना की सूचना पर पहुंची सिंघौल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। वही सूत्रों की माने तो मृतक अवधेश शर्मा की पत्नी से झगड़े की बात कही जा रही हैं। जो नाला रोड में किराए के मकान में रहते थे।
पत्नी से झगड़े के बाद खुदकुशी की आशंका जताई जा रही हैं। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी अभिनंदन शर्मा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सिंघौंल थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण मृतक अभिनंदन शर्मा चार-पांच दिन पहले अपने घर से आए थे। जिन्होंने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी। लाश जब सड़कर बदबू मारने लगी। तो पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना सिंघौल पुलिस थाने को दी गई। लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय को भेज दिया हैं।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट