बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के जिला खेल पदाधिकारी पटना को सम्मान, श्रेष्ठ खेल प्रशासक के रूप में होंगे सम्मानित, बधाईयों का लगा तांता

पटना के जिला खेल पदाधिकारी पटना को सम्मान, श्रेष्ठ खेल प्रशासक के रूप में होंगे सम्मानित, बधाईयों का लगा तांता

PATNA: खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश को श्रेष्ठ खेल प्रशासक के रूप में सम्मान देने हेतु चयनित किये जाने पर खेल जगत में उत्साह का माहौल है। ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना को सम्मान दिये जाने की घोषणा पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों आदि ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा खेल विभाग को धन्यवाद दिया है। 

वर्ष 2013 में विभाग में नियुक्त ओम प्रकाश ने अपने कैरियर की शुरूआत समस्तीपुर से उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा से शुरू किया। बाद में वे सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, कैमूर, रोहतास, बक्सर एवं भोजपुर में जिला खेल पदाधिकारी तथा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के पद पर पदस्थापित हुए एवं खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के बेहतरी के लिए लगातार कार्य करते रहे। साथ ही उन्होंने विभाग के विभिन्न योजनाओं को जिलों में बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया।  रोहतास के बहुआरा दावत में जन्में ओम प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में हुई तथा बाद में उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी विद्यापीठ में हुई। जहाँ उन्होंने बी0पी0एड0 की डिग्री प्राप्त की। सम्मान की घोषणा के बाद उनके गाँव में भी जश्न का माहौल है। 

ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना इससे पूर्व भी अपने बेहतर कार्यों के लिए आयुक्त, पटना प्रमण्डल, अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग, बिहार से सम्मानित हो चुके हैं।  2023 में पटना में सफलतापूर्वक आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रीक्ट एथलेटिक चैम्पियनशिप में अपने बेहतर कार्य के लिए भी महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से सम्मानित हो चुके हैं।

Editor's Picks