बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच में बिहार में अव्वल रहा गया जिला, डीएम बोले - हेल्थ डिपार्टमेंट ने की पूरी तैयारी

कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच में बिहार में अव्वल रहा गया जिला, डीएम बोले - हेल्थ डिपार्टमेंट ने की पूरी तैयारी

GAYA : गया ज़िला पूरे बिहार में आरटीपीसीआर सैम्पल जांच में पहले स्थान पर है। बता दें की गया ज़िला के सभी 24 प्रखंडों में आरटीपीसीआर सैम्पल जांच करवाया जा रहा है। साथ ही जेपीएन ( ज़िला अस्पताल) एवं गया एयरपोर्ट पर भी आरटीपीसीआर सैम्पल जांच पूरी मुस्तैदी से करवाया जा रहा है। 

विदित हो कि आज यानी 14 जनवरी को 592 सैम्पल जांच, 13 जनवरी को 654 सैम्पल जांच, 08 जनवरी को 867, 05 जनवरी को 668, 03 जनवरी को 634, 02 जनवरी को 634 सैम्पल जांच किया गया है। इस तरह पूरे बिहार में गया ज़िला सर्वाधिक सैम्पल जांच किया है। 24 दिसंबर से आज तक कुल 8500 से ऊपर सैम्पल जांच हुआ है। 

जिले में अबतक जितने कोरोना संक्रमित मिले है। उनमें ज्यादातर संक्रमित स्वस्थ हो गये। 29 दिसम्बर 2023 से लेकर 13 जनवरी तक कुल 30 कोरोना संक्रमित मिले है। जिनमें से 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये। वहीं वर्तमान समय में 12 कोरोना संक्रमित एक्टिव है। इन सभी मे कोई सिंटोम नही है। 

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि ज़िले के सभी प्रमुख स्थानों/ अस्पतालों के साथ साथ गया हवाई अड्डा पर भी सैम्पल जांच की पूरी व्यवस्था रखी गयी है। सभी प्रिकॉशन भी बरते जा रहे हैं। एक अच्छी बात यह है कि जो भी संक्रमित थे वो पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। कहा की स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी व्यवस्था मुकम्मल रखी गयी है।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News