JAMUI : जमुई में जलजमाव की समस्या से आमजन परेशान है। शहर के कई इलाके बारिश के बाद जलमग्न हो चुके है। लगातार शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जल जमाव एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की l
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जमाव की निकासी एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जमुई, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल, जमुई तथा सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, जमुई का एक दल गठित कर नगर परिषद जमुई क्षेत्र अंतर्गत जल जमाव की स्थिति का मुआयना करने के उपरांत जल जमाव की निकासी करते हुए फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया l ताकि जल जमाव से होने वाली महामारी आदि से आम नागरिकों को बचाया जा सके l
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में जल जमाव के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमुई को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जमाव की निकासी अविलंब करना सुनिश्चित करें l इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित अस्पताल, बस स्टैंड, महाविद्यालय तथा मुख़्य सड़कों पर से जल जमाव की स्थिति से जल की निकासी करते हुए फ़ौगिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना आदि का छिड़काव किया जाए l
जिलाधिकारी ने नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की निकासी एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एक QRT का गठन करने का भी निर्देश दिया है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल,जमुई कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जमुई कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमुई एवं सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थेl
जमुई से सुमित की रिपोर्ट