बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में डीएम ने "चंपारण का नायक" लघु फिल्म का किया विमोचन, कहा राजकुमार शुक्ला के जीवन से सीख लेने की जरुरत

मोतिहारी में डीएम ने "चंपारण का नायक" लघु फिल्म का किया विमोचन, कहा राजकुमार शुक्ला के जीवन से सीख लेने की जरुरत

MOTIHARI : जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार द्वारा निर्मित पंडित राजकुमार शुक्ला पर आधारित वृत्तचित्र "चंपारण का नायक" लघु फिल्म का विमोचन किया गया। चंपारण सत्याग्रह से जुड़े नायकों में से एक पंडित राजकुमार शुक्ला के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र जिला के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। 

डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े नायकों में से एक पंडित राजकुमार शुक्ला के जीवन दर्शन से लोगों को सीख लेनी चाहिए। डीएम ने लघु फ़िल्म विमोचन के दौरान कहा कि महात्मा गांधी को चंपारण की धरती पर लाने में पंडित राजकुमार शुक्ला का भूमिका अहम है।

उन्होंने कहा की पंडित राजकुमार शुक्ला युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। क्योंकि चंपारण पहुंचे महात्मा गांधी ने यहां के किसानों के दर्द को देखकर सत्याग्रह की शुरुआत की, जो देश की आजादी के   मार्गो को प्रशस्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा की लघु फ़िल्म से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News