BIG BREAKING: 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, नागरिक उड्डयन मंत्री का एलान

DESK: कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहां 25 मई से घरेलू उड़ानें (Domestic flights)शुरू होंगी. इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री (Domestic flights) ने ट्वीट कर के दी है. 

गौरतलब है कि देश में सभी घरेलू उड़ाने 24 मार्च से बंद है. विशेष विमान को छोड़ कर लॉक डाउन के बीच इसे पूरे देश के लिए बंद कर दिया गया था. 

सभी एयरपोर्ट और विमान कंपनियों को इसकी सूचना दे दी गई है. उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सभी हवाई जहाज अड्डों को 25 मई के परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है.