बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लौरिया चीनी मिल में डोंगा की पूजा,एचपीसीएल चीनी मिल के बॉयलर की हुई पूजा-पाठ

लौरिया चीनी मिल में डोंगा की पूजा,एचपीसीएल चीनी मिल के बॉयलर की हुई पूजा-पाठ

बेतिया लौरिया एच पी सी एल चीनी मिल में शुक्रवार को डोंगा पूजन सम्पन्न हो गया. पेराई सत्र 2023-24 के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ डोंगा पूजन से पहले पंचदेवता पूजन, मलंग बाबा का पूजन किया गया. फिर डोंगा पर नारियल फोड़कर ईख गिराना शुरु किया गया.  

पंडित श्रीकांत पाण्डेय व पंडित चुन्नू पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया. इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय कुमार पवार ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 पेराई सत्र में पेराई का लक्ष्य पचास लाख क्वींटल का रखा गया है. जबकि पिछले वर्ष 45 लाख क्वींटल का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें चीनी मिल ने 44 लाख 70 हजार क्वींटल का लक्ष्य बहुत ही आसानी से पुरा कर लिया गया. इस वर्ष भी लक्ष्य पूरा करने की हर सम्भव कोशिश मिल प्रबंधन करेगी। इसमें नीजी क्षेत्र के किसानों का सहयोग अपेक्षित होगा

वही चीनी मील प्रबंधक की माने तो सम्भवत चीनी मिल सात या आठ नवम्बर को चालु हो जायेगा.भारत सरकार का उपक्रम एचबीएल चीनी मिल में गुरुवार को डोंगा पूजन हुआ, उसके बाद कांटा का पूजा पाठ किया गया। पूरे वैदिक मंत्रच्चारण व सनातन रीति रिवाज के साथ पूजन हुआ।  

Suggested News