दोपहर 2 बजे के बाद जेडीयू कार्यालय पहुंचेंगे नीतीश कुमार, नवनिर्वाचित विधायकों से करेंगे मुलाकात

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो दिन बाद आज से सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचित विधायकों के दलों की बैठकों का दौर जारी है। वो दल जिनके विधायक चुने गए हैं, आगे की रणनीति बनाने में अभी से जुट गए हैं। इस बीच खबर ये आ रही है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार को 2 बजे के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वो अपने नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि बिहार की कमान सातवीं बार नीतीश कुमार संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक दिवाली के बाद 16 नंवबर को नीतीश कुमार बतौर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नतीजों बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है, तो सीएम भी बीजेपी का ही होना चाहिए। लगातार बयानबाजी भी हो रही थी, लेकिन बुधवार को पीएम मोदी ने सभी बयानों पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
बता दें कि 2020 के चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों में खुशी का माहौल है।