बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना जांच गड़बड़ी मामले पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे

कोरोना जांच गड़बड़ी मामले पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, जो भी दोषी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे

SASARAM : कोरोना जांच में गड़बड़ी को लेकर आज जहाँ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सफाई दी गयी. वहीँ स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जमुई में कोरोना के जांच में हुई गड़बड़ी मामले में बयान देते हुए कहा कि इस संबंध में बिहार सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे. उन्हें किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. 

उन्होंने बताया कि जमुई के सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अलावे बरहट तथा सिकंदरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही तीन स्वास्थ्य प्रबंधकों को जिला स्तर से बर्खास्तगी की गई है. इस पूरे मामले की सरकार जांच करा रही है. 

मंगल पाण्डेय ने कहा की राज्य स्तर पर भी इसकी जांच हो रही है. अन्य जिलों से जैसे ही रिपोर्ट आएगी. अगर कहीं गड़बड़ी पाई गई तो तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी. मंत्री आज रोहतास जिला के बिक्रमगंज में भाजपा द्वारा आयोजित मंडल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए हुए थे. उनके साथ पूर्व विधायक राजेश्वर राज भी मौजूद रहे. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 



Suggested News