दोस्त के कहने पर बाइक चोरी कर रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर की जमकर धुनाई

नालंदा। जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के चंगुल से युवक को बचाते हुए थाना ले गई जहां मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि पकड़े गये युवक बेन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह रितिक नामक युवक के कहने पर बाइक चोरी करने के लिए बिहारशरीफ पहुंचा था। जहां वह एक बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया। इससे पहले कि वह भाग पाता, उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली आई। इधर डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की चंगुल से उसे छुड़ाकर थाने लायी। हालांकि उसके शरीर पर कोई भी जख्म का निशान नहीं पाया गया है।