LATEST NEWS

प्यासी धरती पर गिरेगीं राहत की बूदें, मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी, 10 जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी

प्यासी धरती पर गिरेगीं राहत की बूदें, मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में  झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी, 10 जिलों  में लू को लेकर चेतावनी जारी

पटनाः पिछले दो महीने से 40-45 डिग्री की तपती गर्मी में पसीना बहा रहे पटना के लोगों का इंतजार सोमवार शाम को आखिरकार खत्म हो गया. देर शाम पटना के बड़े हिस्से में तेज बारिश हुई.जिससे तापमान का पारा लुढ़क गया और लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है.

बिहार के अधिकांश जिला के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मानसून के आगमन के बाद बिहार के अधिकतर हिस्सों के तापमान का पारा लुढ़का है. बिहार में पुरवा चलने के कारण नमी युक्त हवा का प्रवाह जारी है, जिस कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.  पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.जबकि मंगलवार को राज्य के अधिकतर जिलों के कुछ स्थानों पर गरज, चमक और आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

बिहार में छह दिन विलंब से मानसून का आगमन हो चुका है. लेकिन राज्य के कई हिस्सों को अब तक मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन-चार दिनों में पूरे राज्य में मानसून के सक्रिय हो जाने की संभावना है. 25 से लेकर 28 जून तक 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 10 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.  मौसम विभाग की ओर से चार जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया.


Editor's Picks