बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लगातार लूटपाट से पटना के कारोबारियों में दिखने लगा है खौफ का माहौल, इस साल कई बड़े मामलों में निराशाजनक है पुलिस की जांच

लगातार लूटपाट से पटना के कारोबारियों में दिखने लगा है खौफ का माहौल, इस साल कई बड़े मामलों में निराशाजनक है पुलिस की जांच

PATNA : बिहार सहित राजधानी में अपराध का ग्राफ किस कदर बढ़ा है इसका अंदाजा पूर्व में हुए कारोबारियों से लूट के मामलों में देखा जा सकता है पटना पुलिस एक तरफ चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजामो का दावा तो जरूर करती है तो वही दूसरी तरफ अपराधियो के बढ़ते हौसले ने इंतजामो की कलई खोल दी है बात करें बीते 9 महीनों की तो अपराधियो के निशाने पर कारोबारियों से लगभग 117 रोड लूट की घटनाओ को अपराधियो ने अंजाम दिया है हालांकि इनमें से कुछ घटनाओ का उद्द्भेदन पुलिस ने किया है दरअसल पटना में इस वर्ष जनवरी माह से अक्टूबर माह में 117 रोड लूट की वारदातें हो चुकी है जिसमें 80 फीसदी मामलों का उद्द्भेदन कर पुलिस ने अपराधियों को जेल भी भेज चुकी है वाबजूद इसके अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है ,,,,

थानों से अधिकतर पुलिस चुनावी ड्यूटी में, सड़कों की सुुरक्षा रामभरोसे

दरअसल पुलिस सूत्रों की माने तो बिहार में चुनाव को लेकर पुलिस के अधिकतर कर्मी चुनावी ड्यूटी में लगाये गए है जिससे सड़को पर पुलिस कम दिखते है ऐसे में थानों में होम गार्ड और अन्य पदाधिकारियों पर सीमित है ,सड़को पर ट्रैफिक जवान तो दिखते है वही पुलिसकर्मी कम नजर आ रहे हैं।राजधानी पटना में हाल की दिनों में हुई घटनाओ की बात करें तो लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में लूट ,चेन स्नैचिंग जैसे वारदाते शास्त्रीनगर ,राजीव नगर,पाटलिपुत्रा,अगमकुआं सहित पटना सिटी इलाके में हुई है। वहीं राजधानी में बड़ी अपराधिक वारदातों की बात करें तो इसकी भी फेहरिस्त लंबी होती दिख रही है।

बीते 2 March 2021 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलरी से 20 लाख की लूट की वारदात हुई थी, जिसमें पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इसी तरह 12 जुलाई को आलमगंज थाना क्षेत्र के आदिवासी कॉलोनी में कोरियर सेंटर से 12 लाख की लूट। 3 जुलाई शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महावीर ज्वेलर्स से 5 लाख की लूट। 15 सितंबर को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजमणि ज्वेलरी से लगभग 6 लाख  की डकैती की घटना। 25 अक्टूबर को अगम कुआं थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप तेल कारोबारी से 50 लाख की लूट। 7 नवंबर को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अपना मार्किट के पेंट दुकानदार से 11 हजार की लूट।

कल पटना में दो बड़ी लूट की घटनाएं

बीते 36 घंटे को पुलिस के नाक के नीचे राजधानी पटना में दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिनमें एक मामला पटना सिटी इलाके से जुड़ा है, जहां रविवार देर रात पटना के बड़े मसाला कारोबारी से 15 लाख की लूट की घटना हुई, साथ ही कारोबारी को गोली मार दी गई। हालांकि कारोबारी की जान बच गई। वहीं पटना की सबसे हाईटेक अटल पथ पर अपराधियों ने पीछा कर दिनदहाडे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री विणा साही के कंपनी कर्मियों से 41 लाख की पिस्टल के बल पर 6 बाइक सवार अपराधियो ने अंजाम दिया है। जाहिर है कि लगातार पटना में जिस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, उसके बाद यहां के कारोबारियों में अब खौफ नजर आने लगा है। राजधानी का शायद ही कोई इलाका ऐसा होगा, जिसे पुलिस सुरक्षित होने का दावा कर सकती है।

अनिल की रिपोर्ट


Suggested News