सुपौल में हुई भीषण अगलगी में दर्जनों लोग घर से हुए बेघर, पीड़ित परिवार से मिले पनोरमा ग्रुप के निर्देशक, राशन सामग्री, वस्त्र और कंबल बांटे

सुपौल में हुई भीषण अगलगी में दर्जनों लोग घर से हुए बेघर, पीड़ित परिवार से मिले पनोरमा ग्रुप के निर्देशक, राशन सामग्री, वस्त्र और कंबल बांटे

PATNA: छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के घीवहा पंचायत के वार्ड संख्या 03 स्थित यादव टोला में बीते शनिवार को भीषण अगलगी की घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों का घर जलकर राख हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने घीवहा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं उनकी सुध लेते हुए आर्थिक मदद दिया एवं राशन सामाग्री वस्त्र कंबल महिलाओ के लिए साड़ी वितरण करते हुए आगे भी सभी को हर संभव मदद का  भरोसा दिया।

साथ ही उन्होने आगजनी पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की।

इस मौके पर घीवहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्इंद्रानंद पाठक,राजू खान,विकास पाठक,जितेन्द्र,वीर बहादुर यादव,अरूणेश झा,अनिल यादव,रमण समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Find Us on Facebook

Trending News