बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मूसलाधार बारिश से तुतला भवानी वॉटरफॉल हुआ बेकाबू, अचानक पानी आने से सैलानी भागने को हुए मजबूर

मूसलाधार बारिश से तुतला भवानी वॉटरफॉल हुआ बेकाबू, अचानक पानी आने से सैलानी भागने को हुए मजबूर

DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां कैमूर पहाड़ी पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद तुतला भवानी वॉटरफॉल में अचानक ऊफान आ गया तथा वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिला है। जिस कारण वन विभाग के द्वारा वॉटरफॉल के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दो किलोमीटर पहले ही प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। अचानक वॉटरफॉल में आई पानी की धार के कारण वाटरफॉल के झरना में पानी में नहा रहे लोग भाग खड़े हुए। 

बता दे कि तेज-बहाव के कारण झरना के पानी में लोगों के बह जाने की भी घटना होते रहती है। ऐसे में वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है कि कोई भी पर्यटक या व्यक्ति पानी के निकट नहीं जाए। वाटरफॉल के रफ्तार को देखते हुए वहां घूमने गए लोग भी भागने लगे। 

बता दें कि जब जब कैमूर पहाड़ी के ऊपर मूसलाधार बारिश होती है तो तुतला भवानी जलप्रपात का कुछ इसी तरह का विहंगम रूप सामने आता है। जिला मुख्यालय सासाराम से लगभग 35 किलोमीटर दूर कैमूर पहाड़ी में तुतला भवानी देवी स्थान के बगल में यह प्रसिद्ध वॉटरफॉल गिरता है। लेकिन आज इसका अद्भुत और रौद्र रूप देखने को मिला है।

Suggested News