बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुर्घटना को दावत दे रहा एनएच 83 का पश्चिमी हिस्सा, रोज गुजरती है हजारों गाड़ियां

दुर्घटना को दावत दे रहा एनएच 83 का पश्चिमी हिस्सा, रोज गुजरती है हजारों गाड़ियां

PATNA : पटना-गया सडक मार्ग (एनएच-83) स्थित पुनपुन प्रखंड के डुमरी से लेकर पुनपुन के बीच सडक का पश्चिमी हिस्‍सा बीते कई माह से धंस गया है. इस कारण दुर्घटना की आशंका व्‍याप्‍त है. डुमरी ओवरब्रीज से पुनपुन स्‍टेशन के बीच एनच-83 का पश्चिमी हिस्‍सा बीते कई माह से धंसा पडा है. लेकिन अबतक इसे दुरूस्‍त करने का कोई सकारात्‍मक प्रयास नहीं होने से बडी दुर्घटना की आशंका व्‍याप्‍त है. 

गौरतलब है कि पटना से गया जाने व आने के लिए यह मार्ग दूरी के हिसाब से भी कम माना जाता है. इस मार्ग से चौबीसों घंटे रोज सैकडों छोटे बडे वाहन गुजरते हैं. रात में तो यह और भी किसी हादसे के लिए खतरा बना हुआ है. पूर्व में भी कई बार सडक धंस जाने से वाहन दुर्घटना हो चुकी है. बावजूद इसे दुरूस्‍त करने का अबतक कोई प्रयास नहीं किया जा सका है और वाहन चालक जान हथेली पर लेकर इस मार्ग पर वाहन चलाने को मजबूर हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग से कई अधिकारी गुजरते हैं. वहीँ कई बार लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारीयों से की है. इसके बावजूद अभीतक कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे लोग बड़े हादसे से आशंकित हैं. 

पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Suggested News