बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बगहा में महावीरी जुलूस के दौरान जमकर हुआ बवाल, दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

बगहा में महावीरी जुलूस के दौरान जमकर हुआ बवाल, दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

BETTIAH : बगहा नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला के पास महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी। बताया जा रहा है की महावीरी आखाड़ा का विरोध करने पर एक पक्ष भड़क गया । जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी किया गया है। 


दोनो पक्षो मे पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। मौके पर पहुंचे कई सुरक्षा बलों को भी चोटें आई हैं। वहीँ पथराव के क्रम में एक पत्रकार को भी चोट आई है । जिसका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घटना नगर थाना के  रतनमाला की बताई जा रही है । घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिसे देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। इलाका भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती से पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News