वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर से करीब सात लाख रुपए किए बरामद, सूचना को छुपाने में जुटे सीओ ने पत्रकारों से की बदतमीजी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर  से करीब सात  ला

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम थाने की पुलिस ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 7 लाख रुपए बरामद करते हुए इस मामले की गहन जांच में जुटी है. वैसे मजिस्ट्रेट सह स्थानीय सीओ द्वारा चुनाव आयोग के हवाले देते हुए इस संवेदनशील मामले को दबाने की प्रयास किया गया साथ ही वहां मौजूद रहे पत्रकारों को खबर बनाने से रोकते हुए दुर्व्यवहार भी किया. 

 सूत्रों से मिलने जानकारी के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशनिर्देशों पर अनुसार पालीगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा चुनाव अचार संहिता कि पालन करते हुए लगातार पूरे अनुमंडल क्षेत्रों में कई जगहों  वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस ने शनिवार की शाम  बिक्रम में वाहन चेकिंग अभियान मजिस्ट्रेट सह स्थानीय सीओ के नेतृत्व में चला रही थी, एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार जिसका नम्बर B02BA 0009 है से 622500(6.22) लाख  रुपए बरामद हुआ.  डीएसपी उमेश चौधरी  ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद वाहन चेकिंग अभियान विशेष रूप से चलाया गया था. जिसमें बड़े पैमाने पर लगभग 7 लाख रुपए बरामद हुई है. पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है.

वैसे उस गाड़ी से तीन पार्टी के झंडे भी बरामद होने बात समाने आ रही है. वहीं दूसरी और स्थानीय मजिस्ट्रेट के रूप में वाहन चेकिंग के दौरान मौजूद रहे पर अधिकारी ने अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर एक काले रंग फॉर्च्यूनर  गाड़ी से नगदी रुपए मिलने के बाद सामने आने के बाद स्थानीय कुछ पत्रकारों ने वहां पहुंचकर इसकी खबर बनाने की कोशिश किया, उस दौरान फोटो लेने की कोशिश किया . जिसपर भडकते हुए मजिस्ट्रेट सह स्थानीय सीओ ने चुनाव आयोग की हवाला देते हुए उस दौरान सीओ ने पत्रकारों को खबर बनाने से रोकने की कोशिश करते हुए इस मामले को दबाने का प्रयास किया. साथ ही दुर्व्यवहार करने की भी बात सामने आई है। जिसपर पालीगंज अनुमंडल के पत्रकारों ने इसकी कड़ी निन्दा करते हुए सीओ के विरुद्ध चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है. इस मामले में काफी देर तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही. 

रिपोर्ट- अमलेश कुमार