सुशासन ठेंगे पर! ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अपराधियों ने मारी गोली,पटना गया रेल खंड नदौल स्टेशन पर घटी घटना..

सुशासन ठेंगे पर! ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अपराधियों ने मारी गोली,पटना गया रेल खंड नदौल स्टेशन पर घटी घटना..

पटना : बड़ी खबर आ रही है पटना जिले के मसौढ़ी से जहां  तारेगना जीआरपी के सिपाही को अपराधियों ने गोली मार दी है, बताया जा रहा है की गोली सिपाही के हाथ में लगी है और उसे आनन फानन में इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। 

जीआरपी के सिपाही का नाम दिलीप पासवान बताया जा रहा है जोकि रात्रि के समय नदौल स्टेशन पर तैनात रहता है।

पटना-गया रेल खंड के नदौल स्टेशन पर घटी घटना से पुलिस सकते में हैं।

 यह भी सूचना मिल रही है कि तीन से चार की संख्या में अपराधी कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। खबर अपडेट की जा रही है...

Find Us on Facebook

Trending News