JDU में भूचाल ! पूर्व सांसद ने नीतीश कुमार की पार्टी को कहा बाय-बाय...कई अन्य नेता हैं कतार में

JDU में भूचाल ! पूर्व सांसद ने नीतीश कुमार की पार्टी को कहा बाय-बाय...कई अन्य नेता हैं कतार में

PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू के अंदर भूचाल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार चला रहे हों लेकिन दल के भीतर ही भारी असंतोष है. नाराज उपेन्द्र कुशवाहा अमपने समर्थकों के साथ नीतीश का साथ छोड़ दिया. इसके बाद कई अन्य बड़े नेता भी एक-एक कर दल को छोड़ रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ जेडीयू से इस्तीफा कर दिया. 

जेडीयू में भगदड़ 

आरा के पूर्व सांसद मीना सिंह ने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में पूर्व सांसद ने कहा है कि मैं जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देती हूं .हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका वर्णन नहीं किया है .मीना सिंह के अलावे कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दिया है. जिनमें प्रदेश सचिव अशोक कुमार शर्मा, भोजपुर के शाहपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडेय, भोजपुर के प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार विश्वास, मुकुल कुमार सिंह, श्री राम महतो समेत दर्जन भर नेता-कार्यकर्ता शामिल हैं.

जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने में ईमानदारी से पूरा योगदान दिया, जहां भी पार्टी को जिस तरह से भी ज़रूरत पड़ी वो मजबूती से खड़ी रहीं. लेकिन, पार्टी लगातार उनको नजरअंदाज करती रही. उन्होंने कहा कि अब उनके लिए जदयू में काम करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि अब जेडीयू अपनी नीतियों और सिद्धांतों से भटक चुकी है. मीना सिंह ने कहा कि पार्टी में पुराने और समर्पित लोगो के लिए कोई जगह नहीं है ऐसे में उनके जैसे नेता और कार्यकर्ता के लिए पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं है .मीना सिंह आरा से जदयू की सांसद रह चुकी है और उनके पति स्वर्गीय अजीत सिंह भी जदयू की टिकट पर काराकाट से सांसद रह चुके थे, जिन्हें जदयू का तब महत्वपूर्ण नेता माना जाता था. वह नीतीश कुमार के भी बेहद करीबी माने जाते थे.



Find Us on Facebook

Trending News