बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भूकंप के झटकों से दहले कई इलाके, धरती कांपने से मची अफरातफरी

भूकंप के झटकों से दहले कई इलाके, धरती कांपने से मची अफरातफरी

दिल्ली. देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासकर पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर में भूकंप के झटकों ने लोगों को कुछ समय के लिए परेशान कर दिया. मणिपुर में राजधानी इंफाल सहित आसपास के कई इलाकों में  गुरुवार तड़के भूकंप  के झटके महसूस किए गए. 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. भूकंप के झटके गुरुवार तड़के 2:17 बजे महसूस किये गये. हालाँकि भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन, धरती कांपने से बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गये और कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. 

मणिपुर में पिछले दो महीनों के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. पिछली बार 8 और  9 नवम्बर को लगातार दो दिन इम्फाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. हालाँकि उन दो दिनों में भी धरती डोलने से किसी प्रकार के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. 


Suggested News