पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को दी सुविधा, इस दिन से धनबाद से एर्णाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन...

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को दी सुविधा, इस दिन से धनबाद से  एर्णाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन...

HAJIPUR: मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। 

मिली जानकारी अनुसार रेलवे ने बोकारो-रांची-राउरकेला-सम्बलपुर-रायगड-राजामुंदरी-विजयवाड़ा-पेराम्बूर-काटापाडी-सेलम-कोयम्बटूर के रास्ते धनबाद से एर्णाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

बता दें कि, 27 अक्टूबर को एक वन-वे स्पेशल 03309 धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । यह वन-वे स्पेशल धनबाद से 27 को सुबह 6 बजे खुलकर 29 को 10.30 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी।

वहीं इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द कुमार ने दी है।

Find Us on Facebook

Trending News