दिल्ली- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी उनके खिलाफ रेड करने की तैयारी कर रही है. राहुल गांदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि संसद में उनके 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के ‘अंदरूनी सूत्र’ मुझे बताते हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. मैंबाहें खोलकर इंतज़ार कर रहा हूं, ईडी को चाय और बिस्किट मेरी तरफ से.'
बता दें कि 29 जुलाई को आम बजट 2024 पर बोलते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एक चक्रव्यूह तैयार हुआ है. राहुल ने कहा था कि 'हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा लिया था और उन्हें मार दिया था. मैंने थोड़ी रिसर्च की है और पता लगाया है कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका मतलब कमल जैसा निर्माण होता है और वो भी कमल के आकार में. प्रधानमंत्री इस चिह्न को अपनी सीने से लगाते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'जो अभिमन्यू के साथ किया गया, वो भारत के साथ किया जा रहा है. युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम कारोबारों के साथ किया जा रहा है. अभिमन्यू को 6 लोगों ने मार दिाय था. आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं. 6 लोग आज भारत को नियंत्रित करते हैं.' राहुल गांधी ने अपने भाषण में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उद्योगपति मुकेश अंबानी और अडाणी का जिक्र किया.