बड़े भाई ने जमीन बेची, छोटे भाई ने कब्जे के लिए खरीदार से की लड़ाई, हंगामे के बाद पुलिस को देना पड़ा दखल

बड़े भाई ने जमीन बेची, छोटे भाई ने कब्जे के लिए खरीदार से की

अररिया के lic ऑफिस के बगल में जमीन विवाद को लेकर 2 दिन पहले जमकर बवाल हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत करवाया। 

दरअसल इस जमीन को लोजपा नेता शंकर झा बाबा ने रोहित मिश्रा नामक एक व्यक्ति से खरीदा था और इस जमीन का मोटेशन करवाया इसी के नापी के लिए वे पहुंचे थे, लेकिन तभी रोहित मिश्रा के छोटे भाई काजू मिश्रा के द्वारा वहां पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  मामले को शांत कराया।

लोजपा नेता शंकर झा बाबा का कहना है कि यह जमीन उन्होंने खरीदी है और इसका मोटेसेन करवाया है लेकिन काजू मिश्रा के द्वारा जबरदस्ती अपने भाई के हिस्से की जमीन पर अपना कब्जा  जमाना चाहते हैं मुझे अपराधी बता रहे हैं।

Nsmch

 जबकि वह खुद अपने पिता के मर्डर केस में जेल में रहकर आए हैं। मेरे पास जमीन के सारे वैध कागज हैं फिर भी मुझे  जमीन की नापी कराने नहीं दिया गया। समाज के लोगों को बैठा कर भी वे इस मामले का हल करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके पास जमीन के वैद्य कागजात हैं।

Editor's Picks