बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा चुनाव आयोग, सीईसी बोले-भारत में मतदाताओं की संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल वोटर्स से कहीं ज्यादा

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा चुनाव आयोग, सीईसी बोले-भारत में मतदाताओं की संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल वोटर्स से कहीं ज्यादा

दिल्ली-  18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव अप्रैल-मई 2024 में प्रस्तावित है. पिछला लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक हुआ था और वोटों की गिनती 23 मई 2019 को हुई थी.लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे.  आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 11 जून 2024 को खत्म हो रहा है. ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल 24 जून को खत्म हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनाव होगी. 

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग प्रेस को संबोधित कर रहा है.  इससे पहले आयोग ने आम चुनावों के लिए पंजीकृत मतदाताओं के आंकड़े जारी कर दिए थे

प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह हम लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। 2024 दुनिया के लिए भी चुनावों का साल है. दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है. उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना बाकी हैं.

भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से विविध इस देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है.97 करोड़ मतदाता हैं. 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होती है. 55 लाख ईवीएम हैं. चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है. पिछले 11 चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। अदालती मुकदमे कम हुए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने पिछले एक साल में नए वोटरों को जोड़ने पर बहुत मेहनत की है. इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे. 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे। 82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है. उनके लिए विशेष व्यस्था है.

Suggested News