बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के 243 सीटों के लिए निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन, 7.64 करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के 243 सीटों के लिए निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन, 7.64 करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे मतदान

NEW DELHI : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिस दिशा में भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आज दिनांक 22.01.2024 को बिहार राज्य की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कर दिया गया है। निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन में निर्वाचकों की कुल संख्या 7,64,33,329 है। 

इनमें पुरूष 4,00,29,136, महिला निर्वाचक 3,64,01,903 तथा तृतीय लिंग के निर्वाचकों की संख्या 2,290 है। प्रारूप प्रकाशन में लिंगानुपात 907 था जो बढ़कर 909 हो गया है। बिहार राज्य में निर्वाचक सूची के लिंगानुपात में सतत् वृद्धि हुई है।

निर्वाचक में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 27.10.2023 के पश्चात् निर्वाचक सूची में कुल 28,95,191 निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया है एवं इस अवधि में कुल 16,85,844 निर्वाचकों का नाम नियमानुसार विलोपित कर दिया गया है। इस प्रकार से निर्धारित अवधि में निर्वाचकों की कुल संख्या में बढ़ोतरी 12,09,347 हुई है, जिनमें पुरूष निर्वाचकों की संख्या में बढ़ोतरी 5, 78,766 तथा महिला निर्वाचकों की संख्या में बढ़ोतरी 6,30,597 रहीं है।

बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा होने की संभावना है। जिसमें बिहार के 40 लोकसभा सीटों से वोटिंग होनी  है।

Suggested News