हौसला अफजाई : अंतरजातीय विवाह करनेवाले 10 दम्पति को मिली 7.75 लाख की प्रोत्साहन राशि

BETIAH : अंतरजातीय विवाह करने वाले 10 दंपतियों को आज 7. 75 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी है. अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दी गयी. अंतरजातीय विवाह करने वाले 10 दंपतियों के बीच 7.75 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि अपर समाहर्ता नंदकिशोर शाह की ओर से दी गई. 

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले में शीतल शर्मा, निशा देवी, ममता कुमारी, रेनू कुमारी, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, रीता देवी, चंद्रावती कुमारी, रागिनी कुमारी, मधु माला सिंहा के नाम शामिल है. राशि देने की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष बरियार ने दी. 

बरार ने बताया कि अंतरजातीय विवाह करने वालों के इस सराहनीय कदम से समाज में व्याप्त जाति प्रथा की बुराई को समाप्त करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी. इस विवाह से छुआछूत दूर होगा और युवाओं का यह कदम जाति प्रथा की भावना को दूर करेगा. दहेज प्रथा पर भी इसका असर पड़ेगा. इस मौके पर ममता झा, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग और लाभार्थी समेत कर्मी मौजूद रहे. 

बेतिया से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट