बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद इओयू ने पटना में की छापामारी, तमिलनाडु प्रकरण में बड़ी कार्रवाई

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद इओयू ने पटना में की छापामारी, तमिलनाडु प्रकरण में बड़ी कार्रवाई

पटना. तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी भ्रामक विडियो पोस्ट करने के मामले को लेकर तमिलनाडु पुलिस और बिहार पुलिस की करवाई जारी है. यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद इओयू ने पटना में बड़ी कार्रवाई की है. पटना के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में इओयू की छापामारी हुई है. बताते चले की बिहार के बेतिया में पुलिस थाने में मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. 

अब इओयू ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की है. गिरफ्तार मनीष कश्यप पर आरोप है कि बीते दिनों सोशल साइट्स पर फर्जी वीडियो पोस्ट कर दो राज्यों के सम्बन्धो और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. इसमें चार लोगो पर इओयू ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की जिसमे सभी की गिरफ़्तारी हुई है. फिलहाल इओयू की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित इस छापेमारी में तमिनाडु से आई पुलिस की टीम भी शामिल है. फिलहाल छापेमारी जारी है. बताया गया है कि दस सदस्यीय टीम ने पटना के बोरिंग रोड स्थित दादी जी गली में अवस्थित कार्यालय में छापा मारा है.


Suggested News