Land For Job Scam: लालू यादव पर आरोप तय, कोर्ट का बड़ा फैसला, जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा झटका

Land For Job Scam: लालू परिवार के लिए आज का दिन मुश्किलों से भरा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि लालू परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत है।

लालू यादव
लालू यादव पर आरोप तय - फोटो : News4nation

Land For Job Scam: बिहार की राजनीति के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार पर आरोप तय कर दिया है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पर आरोप तय कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि, लालू परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत है। क्रिमिनल सिंडिकेट के तहत लालू परिवार ने काम किया। आसान शब्दों में कहे तो कोर्ट ने माना है कि लालू परिवार ने अपराधिक गिरोह की तरह काम किया है। कोर्ट ने लालू यादव सहित 41 लोगों पर आरोप तय किया है। 

लालू-राबड़ी- तेजस्वी पर आरोप तय 

दरअसल, शुक्रवार को लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसके साथ ही 52 आरोपियों को बरी करने का भी आदेश दे दिया है। कोर्ट ने कहा है कि लालू यादव ने अधिकारियों का दुरुपयोग किया है। इस मामले में लालू परिवार के लिए यह बड़ा झटका है। 

कोर्ट में हाजिर हुआ लालू परिवार 

दरअसल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का समन जारी किया था। इनके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें मीसा भारती, तेज प्रताप यादव और हेमा यादव शामिल हैं, उन्हें भी कोर्ट में हाजिर रहने का निर्देश दिया गया था।

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि यह मामला करीब दो दशक पुराना है, जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्तियों के बदले उम्मीदवारों और उनके परिवारों से लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनें लिखवाई गईं।  सीबीआई का दावा है कि ये जमीनें बाजार दर से बेहद कम कीमतों पर और कुछ मामलों में तो उपहार (Gift) के तौर पर ली गई थीं। इस मामले में सीबीआई और ईडी (ED) कई चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं, जिनमें लालू यादव, तेजस्वी यादव और अन्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है।