बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में पुराना पुल तोड़ने के 6 माह भी नहीं बना नया पुल, बांस की चचरी बना लोगों के आने-जाने का सहारा

बेतिया में पुराना पुल तोड़ने के 6 माह भी नहीं बना नया पुल, बांस की चचरी बना लोगों के आने-जाने का सहारा

BETTIAH : जिले के नरकटियागंज प्रखंड के डीके शिकारपुर से रखही जाने वाली मार्ग पर बना पुल छह माह पहले संवेदक द्वारा तोड़ने के बाद पुल नहीं बना। जिससे यहाँ से आने जाने वाले की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरेही नदी पर बना पुल तोड़ने के चलते करीब आधा दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों एवं राहगीरों को बांस की चचरी पर पैदल पार करने को विवशता बनी हुई है। 


हालाँकि इसमें बाइक चालकों को काफी जोखिम उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब छह माह पहले पुल के निर्माण को लेकर संवेदक की ओर से पुल तोड़ दिया गया और तब से न तो कार्य शुरू हुआ और न आने जाने के लिए कोई डायवर्सन बनाया गया। 

ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे आवागमन के लिए बांस का चचरी पुल बनाया गया। ताकि किसी तरह आवागमन हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल रखही से डीके शिकारपुर के बीच सरेही नदी पर बना था। 

फ़िलहाल स्थिति इतनी विकट है कि बाइक सवार लोगों को पैदल पार करना पड़ रहा है। जिसमें काफी जोखिम है। कई बार लोग गिर भी गए हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks