महागठबंधन में नीतीश कुमार वापस भी आएंगे तो नहीं मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, जगदानंद सिंह ने कर दिया ऐलान

PATNA : बिहार की सियासत में जहां एक तरफ लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए अपने दरवाज खुले छोड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ जगदानंद सिंह ने यह साफ कर दिया है कि अगर वह वापस भी आते हैं तो उन्हें वह कुर्सी नहीं दी जाएगी।
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा तेजस्वी यादव के राहुल गांधी के लिए ड्राइवर बनने का बचाव करते हुए कहा कि यहां जो मजबूत ड्राइविंग सीट पर वही रहेगा, तेजस्वी यादव को लोग ड्राइविंग सीट पर हैं, यह जनता ने मान लिया है। जो लोग उनके ड्राइवर बनने पर सवाल उठा रहे हैं, उनके प्रधानमंत्री तो अंबानी और अडानी के ड्राइवर बने हुए बैठे हैं। तेजस्वी तो फिर भी आम लोगों के लिए ड्राइवरी कर रहे हैं।
तेजस्वी के पिता बनकर दुर्व्यवहार
जगदानंद सिंह ने इस दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह तेजस्वी के पिता बनकर आए थे। और क्या व्यवहार और दुर्व्यवहार बेटे के साथ किया जाता है। उनका इतिहास है, उसी के इतिहास को दोहरा दिया। जहां तक तेजस्वी की बात है कि तो वह सत्ता के लालची नहीं है। तेजस्वी पर जनता ने विश्वास किया। जनविश्वास यात्रा का उद्देश्य उसी विश्वास को बनाए रखना है।
लालू ने राजनीति को पेशा नहीं बनाया
लालू प्रसाद के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा जगदानंद सिंह ने कहा उन्होंने कभी राजनीति को पेशा नहीं बनाया। समाजवादी थे और देखते हैं कि जहां समाजवादियों में कमजोरी आ रही है, तो उनको वह ताकत दे देते हैं। अब ताकत लेकर वह जो भी नाजायज करना चाहे, वह करता है। समाजवाद के प्रतीक है लालू प्रसाद