जेल की दीवारें भी नहीं रोक पाई भाई-बहन के पवित्र प्रेम का बंधन, भावुक माहौल में मना रक्षा बंधन

नवादा. जिले में रक्षाबंधन के मौके पर कैदी भाईयों और बहनों का अनूठा मिलन देखने को मिला. शुक्रवार को भाई-बहन के प्रेम को जेल की दीवारें भी नहीं रोक पायीं. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर आज विशेष आयोजन किया गया था. सुबह से ही बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए इंतजार करती दिखीं. भाईयों की कलाई पर राखी बांधते ही बहनों के आंखों से आंसू निकल गए.
राखी बांधने पहुंचीं बहनों ने भावुक होकर कहा कि राखी बांधने के लिए चाहे उन्हें जेल ही क्यों न आना पड़े वो आती रहेंगी. मंडलकारा के उपाधीक्षक अजीत कुमार के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी. मिठाई से लेकर बहनों को गिफ्ट देने के सामान का भी व्यवस्था की गई थी। अधीक्षक के द्वारा सभी बहन को एक-एक कर प्रोटोकॉल के हिसाब के अंदर बुलाया गया और सभी लोगों को राखी बांधने का मौका दिया गया।
लंबी कतार में खड़े होकर सभी लोग एक एक करके राखी अपने भाई की कलाई में बहन ने बांधी है। ड्यूटी पर तैनात सभी जवान चौकस दिखे और गहन तलाशी के बाद ही बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधी. जेल अधीक्षक ने सभी जेल में बंद रहे बंदियों के लिए बेहतर व्यवस्था किए थे.
जेल में सुबह से ही मुलाकातियों की लंबी कतार देखने को मिली.