बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, 90 शराब कारोबारियों और पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

नालंदा में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, 90 शराब कारोबारियों और पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

NALANDA : मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले भर में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए महाअभियान के तहत कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 76 पीने वाले तो 14 बेचने वाले शामिल है। 


मद्य निषेध नालंदा के निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि जिले के तीनों अनुमंडल के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर कुल 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 76 शराब पीने वाले जबकि 14 लोग बेचने वाले शामिल हैं। शराब कारोबारियों के पास से 80 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। साथ ही शराब बनाने वाला उपकरण भी जप्त किया गया है। कई स्थानों पर मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया है। 

छापेमारी समस्ती भट्ट विगहा,शोरबी पर अलीनगर, झिंगनगर, चकदिलावर, गंजपर, गंगाविगहा, चोरा बगीचा, राजगीर, हिलसा, अस्थावां, सारे, सरमेरा, इस्लामपुर सहित अन्य जगहों पर की गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। 

मद्य निषेध अधीक्षक नालंदा उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में समय-समय पर महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारियों पर मद्य निषेध पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, परशुराम प्रसाद यादव, प्रिया रश्मि आनद, नेहा प्रियदर्शी, महेंद्र सिंह, अशोक पासवान, वीरेंद्र, अभय कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News