Exclusive Interview: नीतीश के साथ फिर से हाथ मिलाएंगे तेजस्वी यादव ? जदयू पर किया बड़ा ऐलान

Exclusive Interview: नीतीश के साथ फिर से हाथ मिलाएंगे तेजस्व

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा खुला रखने को लेकर बुधवार को तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार दौरे पर निकले तेजस्वी यादव ने न्यूज़4नेशन से विशेष बात की. मोतिहारी में सीएम नीतीश और जदयू को निशाने पर लिया. तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनका दरवाजा खुला हुआ है. नीतीश कुमार अगर पुनः महागठबंधन में आते हैं तो क्या वे उनका स्वागत करेंगे इस पर लालू ने कहा था कि आएंगे तो देखेंगे. उनकी इस टिप्पणी के बाद सियासी तौर पर कई किस्म की चर्चा शुरू हो गई. अब इसी पर तेजस्वी ने बड़ा बयान दिया है.

तेजस्वी ने कहा कि दरवाजा तो खुला ही रहता है. लेकिन जदयू में अब कोई दम नहीं रह गया है. जदयू के साथ पुनः हाथ मिलाने को लेकर उन्होंने कोई सकरात्मक रुख नहीं दिखाया. तेजस्वी ने साफ कहा कि उनकी जन विश्वास यात्रा का मकसद एक ही है कि बिहार की जनता सही मुद्दों पर फैसला करे. जनता फैसला करे कि पिछले 17 महीनों में क्या काम हुआ. इसे आधार बनाकर आकलन किया जाए. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के एनडीए के साथ मिलकर बिहार में 17 साल सरकार चलाने और पिछले 17 महीनों के शासन की तुलना करने की लोगों से अपील की. 

वहीं जन विश्वास यात्रा के करण बजट सत्र में तेजस्वी के शामिल नहीं रहने पर विपक्ष उन्हें निशाने पर ले रहा है. इस पर तेजस्वी ने कहा कि जो बजट पेश किया गया उसे तो तैयार भी उनके सरकार में रहने के दौरान ही किया गया. बजट की प्रतियों पर राजद कोटे वाले तत्कालीन मंत्रियों के ही हस्ताक्षर हैं. इसलिए विपक्ष के इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

रंजन सिंह की रिपोर्ट