DESK : दुनिया में सोशल मीडिया को नई पहचान देनेवाले फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को तब झटका लगा, जब मंगलवार देर रात लगभग नौ बजे के करीब दोनों सोशल मीडिया साइट ने काम करना बंद कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने के बाद दुनिया भर में अरबों यूजर्स परेशान हो गए। उन्हें अपने डेटा लीक होने का डर सताने लगे।
होने लगा ट्रेंड
जैसे ही फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद किया, यह सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेंड करने लगा। यूजर्स अपनी परेशानी इस पर शेयर कर रहे थे। ज्यादातर यूजर्स को पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जा रहा था। बता दें कि सिर्फ भारत में ही 60 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स हैं। जो हर दिन इसे लॉगइन करते हैं।
हालांकि मेटा की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ऐसा क्यों हुआ और इस गड़बड़ी को कब तक ठीक किया जा सकता है।