बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर के पारिवारिक सदस्यों ने मिले पीएम नरेंद्र मोदी, उनके जीवन और आदर्श को बताया प्रेरणादायक

'भारत रत्न'  कर्पूरी ठाकुर के पारिवारिक सदस्यों ने मिले पीएम नरेंद्र मोदी, उनके जीवन और आदर्श को बताया प्रेरणादायक

पटना/दिल्ली. कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न देने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को केंद्र द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के बाद समस्तीपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित करने का फैसला किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। यह घोषणा कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले की गई। 

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट

Suggested News