ग्रामीण इलाकों में विकसित बिहार का पैमाना गढ़ रहे प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का बरबीघा में जोरदार स्वागत,मेहूस पंचायत का करेंगे काया कल्प

ग्रामीण इलाकों में विकसित बिहार का पैमाना गढ़ रहे प्रसिद्ध उ

शेखपुरा. बिहार के बड़े उद्योगपति और सामाजिक कार्यो में रुचि रखने बाले उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू रविवार को शेखपुरा के बरबीघा पहुँचे। स्थानीय लोगों ने उका फूल मालाओं का भव्य स्वागत किया। शेखपुरा के बरबीघा पहुंचते ही बिहार के बड़े उद्योगपति उमेश शर्मा द्वारा बरबीघा के डॉ श्री कृष्ण सिंह चौक पर स्थापित बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बिहार के बड़े उद्योगपति अरिस्टो फार्म के प्रबंधन निदेशक के बरबीघा आगमन पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि उनके आगमन के अबसर पर उनके स्वागत में ढोल नगाड़े के साथ पुष्पवर्षा कर उन्हें सहृदय स्वागत किया गया। 

बरबीघा में बिहार केशरी को नमन कर उमेश शर्मा का काफिला अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ा। इस दौरान उनके काफिले को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ो गाड़ियों का काफिला अपने अगले पड़ाव पर निकल गया। जिसके बाद उनका काफिला शेखपुरा सदर प्रखंड के मेहुस पंचायत के मेहुस हाईं स्कूल के प्रांगण पॅहुचा जहा आयोजको ने उमेश शर्मा उर्फ़ भोला बाबू का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके आगमन पर स्कूलों छात्र-छात्राओं स्वागत गीत गा उनका अभिनंदन किया। 

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षता निर्मला सिंह,मेहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह, केवटी मुखिया दीपक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार, हथियावा मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो के अलावे स्कूली छात्र छात्राओं उपस्थित रहे। इस मौके पर उमेश शर्मा उर्फ भोला सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार का विकास मुख्य मकशद है। जबकि विकास के कई तरह के तरीका होने की बात कही। उन्होंने कहा कि कंपनी के सीएसआर फंड से सूबे के विभिन्न जिलों में विकास का कार्य कर रहे है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कम्युनिकेशन, पानी, शौचालय, पुस्तकालय, स्कूलों में टेबुल बैंच, ग्रामीणों क्षेत्रो में सोलर लाइट, गाँवो में सामुदायिक का भवन, कंप्यूटर लैब सहित अन्य चीजों का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के सीएसआर फंड से ही विभिन्न जिलों में विकास का कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में शेखपुरा में भी इससे पहले 150 गाँवो में मूल भूत विकास का कार्य किया गया। जबकि अगली कड़ी में 100 और गाँवो को विकसित किए जाने का लक्ष्य है। जबकि आज विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण किया जा रहा ताकि स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चे के तरह बैग लेकर स्कूल जाए। चुनावी साल के दौरान चुनाव में अपनी भागदारी के सवाल पर उन्होंने साफ लहजे में राजनीति में आने की अपनी रुचि नही बताया है। उन्होंने कहा बिहार में विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है जबकि इन कंपनियों से भी बिहार में विकास के लिए आगे आने की अपील करने की बात कही है।