बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

Desk. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मशहूर स्पिनर और भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह क्रिकेट मैच के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. आज उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है. बता दें कि हरभजन सिंह मात्र 17 वर्ष की उम्र में वर्ष 1998 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे. अपने 23 वर्ष के लंबे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने कई सफलता हासिल की है.

हरभन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि, 'आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. आपका तहे दिल से शुक्रिया आभारी.'

टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा विकेट लिये

हरभजन सिंह भारत के दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लिए थे. उनसे पहले अनिल कुंबले ने यह करनामा किया था. भज्जी ने अपने 103 टेस्ट मैच के करियर में 417 विकेट लिए थे. वहीं 236 वनडे में उनके नाम 269 विकेट रहे थे. उनकी इकोनॉमी भी 4.31 की रही थी. वहीं 28 टी-20 मैच में भज्जी ने 25 विकेट झटके. आईपीएल में हरभजन ने 163 मैच खेलकर 150 विकेट अपने नाम किए.


1998 में किया था डेब्यू

भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 1998 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 417 विकेटस, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं.

2016 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्री मैच

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने मार्च 2016 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस टी20 मैच में भज्जी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया था. वहीं उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2015 में और आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में खेला था.

 

Suggested News