बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, बाइक सवार युवक को मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

हाजीपुर- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.वहीं हाजीपुर में अपराधी मस्त हैं और पुलिस पस्त होती दिख रही है. पुलिस अभी एक घटना की तहकीकात पूरी भी नहीं कर पाती की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस  लकीर पीटती सी दिखती हैं. बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर वैशाली में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवक को गोली मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है . 

युवक को इलाज के लिए लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहरकला में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

 घटना कटहरा ओपी क्षेत्र के बगुलिया पेट्रोल पंप के पास का है.  घायल युवक का नाम दिनेश है जो मजदूरी का काम करता है और कटहरा चौक का रहने वाला है. घायल दिनेश ने  बताया कि वह अपने बाइक से घर लौट रहा था तभी बगुलिया गांव के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

Nsmch
NIHER

अपराधियों ने मोबाइल, पैसा कुछ नहीं लिया है लेकिन उसकी बाइक के बारे में पता नहीं चल पाया है,आशंका जताई जा रही है की अपराधियों ने या लूट या फिर आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है.फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और कटहरा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में की  और अपराधियों को जल्दी पकड़ने का दावा कर रही है.