MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए तकरीबन एक लाख 24 हज़ार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौक का है। जहाँ एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने मनोज कुमार जो स्टेट बैंक का सीएसपी संचालक है। उनके सीएसपी केंद्र पर पहुंचकर हथियार के बल पर तक़रीबन एक लाख 24 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर साहेबगंज थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच की। वही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि एक बाइक से पहुंचें तीन अपराधियों द्वारा एक सीएसपी संचालक से छिनतई की वारदात को अंजान दिया गया है। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर अपराधियो के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट