शेखपुरा में बेख़ौफ़ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के ब्रांच से दिनदहाड़े लूटे 5 लाख रुपये, इलाके में मचा हड़कंप

SHEKHAPURA : जिले के नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के ठीक सामने संचालित महिंद्रा फाइनेंस के शाखा से बदमाशों ने 5 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। जबकि बैंक कर्मियों ने घटना की जानकारी स्थानीय नगर थाना को दिया। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस और एसडीपीओ मौके पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
बताया जाता है कि शाखा खुलते ही चार-पांच की संख्या में हेलमेट लगाए अपराधी शाखा में प्रवेश कर गए। जब बैंक मैनेजर और कर्मियों ने हेलमेट सहित अन्य चीजों को उतारने को कहा। इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया और शाखा की अकाउंट सेक्शन सेफ जोन में रखा 5 लाख 6184 लूट की वारदात को अंजाम देकर पैदल फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
वहीँ महिंद्रा फाइनेंस की शाखा में बड़ी लूट की घटना के बाद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार शेखपुरा पहुचे। और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली। घटना के सम्बन्ध में डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इस बड़ी लूट की वारदात को लेकर सुरक्षा मानक की चूक भी एक वजह है।
उन्होंने कहा कि शाखा के मुख्य गेट पर सुरक्षा मानक के लिहाज से सिकड़ नहीं लगाया गया और ना ही किसी तरह की सुरक्षा मानक को अपनाया गया। उन्होंने पूरी तरह से सुरक्षा मानक में चूक के कारण इस वारदात को होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस अनुसंधान कर रही है और जल्द ही लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है।
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट