बेखौफ चोरों ने बेतार अनुश्रवण केंद्र के कार्यालय की चोरी, कई कागजातों को लेकर फरार,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ भी छेड़छाड़

बेखौफ चोरों ने बेतार अनुश्रवण केंद्र के कार्यालय की चोरी, कई कागजातों को लेकर फरार,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ भी छेड़छाड़

PATNA: चोरी की घटनाएँ तो आपने बहुत सुनी और देखि होगी, आज जो नजारा आप देखने जा रहे है वो चौकाने वाले है। बेखौफ चोरो ने बेतार अनुश्रवण केंद्र के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

दरअसल, यह मामला पटना के गर्दनीबाग रोड 9 स्थित भारत सरकार दूर संचार विभाग द्वारा संचालित वायरलेस सर्विस स्टेशन का है। जहाँ रविवार की रात कार्यालय में चोर घुसे और मुख्य गेट का ताला तोड़ कर कार्यालय के अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बता दें कि, चोरों ने कार्यालय के अलमारी को तोड़ कर कई सामानों के साथ कागजातों की चोरी कर फरार हो गए है। वहीं कार्यालय में रखे कंप्यूटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ कर उसे ख़राब कर दिया गया है। बताया जा रहा कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बड़ी चालाकी से घुमा दिया था जिससे घटना की तस्वीर कैद नहीं हुई है।

वहीं कर्मियों का कहा है कि कार्यालय में कार्य चल रहा है जिसके कारण रात में सीसीटीवी को बंद कर दिया जाता है। घटना की सुचना मिलते ही गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत रजक खुद दलबल के साथ पहुँच घटना स्थल का मुआयना किया है।

Find Us on Facebook

Trending News