इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल कर रही छात्रा को महिला कांस्टेबल ने मारा थप्पड़ ! दूसरी लड़की देखकर ही हुई बेहोश

छपरा. इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जेपीएम कॉलेज के परीक्षा सेंटर पर जैसे ही महिला कांस्टेबल ने नकल कर रही छात्रा को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ा उसी समय दूसरी छात्रा डर के मारे बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सेंटर पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

अचेत छात्रा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में विक्षक ने बताया  कि आरती जयप्रकाश महिला कॉलेज के परीक्षा सेंटर पर परीक्षा दे रही थी. कुछ समय बाकी था, उसी समय नकल कर रही एक छात्रा को महिला कांस्टेबल के द्वारा उसे थप्पड़ जड़ दिया गया. यह देख कर आरती बेहोश होकर गिर गई. 

उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद मजिस्ट्रेट  संजय के द्वारा बताया गया कि छात्रा को थप्पड़ लगाने की बात झूठी है. उस छात्रा की तबीयत खराब थी. उसी कारण वह बेहोश होकर गिर गई थी. फिलहाल उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वह ठीक है.

Nsmch
NIHER