भागलपुर के अजमेरी गाँव में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सैकड़ों घर जलकर हुए राख, लाखों की सम्पत्ति को पहुंचा नुकसान

भागलपुर के अजमेरी गाँव में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सैकड़ों घर जलकर हुए राख, लाखों की सम्पत्ति को पहुंचा नुकसान

BHAGALPUR : जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रतीपुर पंचायत के अजमेरी गांव में शार्ट सर्किट होने की वजह से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए। घटना में  लाखो रुपए की  संपत्ति जलने की बात कही जा रही है।


इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के आधा दर्जन बड़ी गाड़ियां आग पर काबू पाने की प्रयास में जुटी रही। लेकिन घंटो बीत जाने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पूरा गांव आग के चपेट में है। घटना के बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गया। लोग अपने अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खेतों की ओर दौड़ भागे। 

आज इतनी भयावह थी की आग पर काबू पाने के लिए लोग हिम्मत नहीं जुटा पाये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी। इधर घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।

समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। हालांकि घटना में अभी तक जान माल की हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर तीन थाने की पुलिस  एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News