बगहा में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

BETTIAH : बगहा में आज आग लगने से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयावह हो गई कि आग में 3 घर व उनके घर मे रखे सारे जलकर खाक हो गए। दरअसल यूपी बिहार सीमा पर स्थित गण्डक दियारावर्ती ठकरहा प्रखण्ड के हरपुर मुजौना पंचायत के वार्ड नम्बर 1 पुरैना गांव में उस वक्त अफ़रा तफ़री मच गई। जब अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। जिसमें टायर गाडी व कई पालतू पशु भी जलकर राख हो गए हैं। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

घटना आज रात की है। जब एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग के लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया औऱ जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते। बगल के दो औऱ घर आग की चपेट में आकर धू धूं कर जलने लगे। चूंकि यह इलाका दियारावर्ती व सीमाई क्षेत्र है। लिहाजा मौक़े पर समय रहते फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुँच सकी ।

बता दें कि नदी थाना क्षेत्र के हरपुर पुरैना गांव स्थित वार्ड नम्बर 1 के निवासी वाल्मीकि चौधरी व सीताराम चौधरी के 3 घरों में बांधे गए 5 बकरियों समेत बैलगाड़ी व राशन कपड़े बर्तन जेवर समेत लाखों की सम्पति जलकर खाक हो गई है। 

Nsmch
NIHER

इधर घटना की सूचना के बाद ठकरहा सीओ औऱ नदी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए औऱ क्षतिपूर्ति का आंकलन कर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अग्नी पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया गया है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट