जहानाबाद के यम्मी चॉयस फैमिली रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फ्रिज, एसी सहित कई कीमती समान जलकर राख

JEHANABAD. गर्मी के मौसम आते ही आग लगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। हर दिन राज्य में कही ना कही से आगलगी की घटना सामने आ ही जा रही है। इन घटनाओं में लोगों की लोगों की सामान चल कर राख हो जा रही है। ताजा मामला जहानाबाद की है। जहां उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग लगी।
दरअसल, सोमवार की सबह जहानाबाद के माधव नगर के समीप स्थित यम्मी चॉयस फैमिली रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गयी। इस आगललगी की घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
वहीं आग की लपटें देख कर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि, इस आगलगी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट संचालक सोनू कुमार ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस घटना में एसी, फ्रिज, सोफा सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए।
रेस्टोरेंट संचालक ने आगे कहा कि अगर सही समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।