चुनाव का पांचवां चरण : जिले के 15 पंचायतों के लिए हो रहा है वोटिंग,बूथों पर मतदातों की उमड़ी भीड़
 
                    NAWADA : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज खगड़िया के बेलदौर प्रखण्ड में भी वोटिंग हो रही है। बेलदौर प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-11 और 12 के कुल 15 पंचायतों के अलग-अलग पदों के लिए मतदान हो रहा है।जंहा 219 बूथों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है।वोटिंग को लेकर मतदातों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
अधिकांश बूथों पर वोटर की भीड़ उमड़ रही है।लोग अपने गांव की सरकार बनाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपने पाली का इंतजार कर रहे हैं।लोगो की मॉने तो आज का दिन उनके लिए किसी पर्व से कम नही है। क्योंकि आज उन्हें अपने पंचायत के विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    