पचास हजार के इनामी बदमाश को बिहार एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, हत्या व लूट सहित कई संगीन मामले में था फरार
 
                    पटना. पटना जिला का कुख्यात अपराधी व पचास हजार का इनामी बदमाश नंदन महतो को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। नंदन महतो को दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने धर दबोचा है। इस पर लूट, हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार नंदन महतो पर पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, रंगदारी के 9 मामले दर्ज हैं। इस पर गुड्डू शर्मा, दीपक कुमार, अमन कुमार नामक युवक की हत्या करने का आरोप है। यह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                     
                     
                    