गोपालगंज- जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौआ गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में दोनो पक्ष से 19 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी जख्मी लोगो का ईलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा हैं। जख्मी लोगो में एक पक्ष से 10 जबकि दूसरे पक्ष से 9 लोग शामिल है।
बताया जाता है कि सदौआ गांव निवासी शंकर प्रसाद यादव और उसी गांव के निवासी पड़ोसी नर्सिंग राय के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की दोपहर पशुओं के लिए रखे गए नाद को हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई। इस बीच दोनो पक्षों में तूतू मैं मैं हुआ। तू तूतू मैं मैं देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई ।इस मारपीट मामले में स्व नथुनी के बेटा शंकर प्रसाद,भीम यादव, महंथ यादव के बेटा विंदा यादव,विंदा यादव की पत्नी चंपा देवीं, बेटा उमेश राय,राजू यादव भीम राय के बेटा संतोष राय, कन्हैया यादव के बेटा उपेंद्र यादव ,धनई यादव के बेटा विनोद यादव,जमुना यादव के बेटा मुकेश यादव जबकि दूसरे पक्ष से नर्सिंग राय के बेटा सरोज कुमार,अशोक राय,विंदेश्वरी यादव के बेटा उपेंद्र यादव, स्व रामप्रित राय के बेटा विजेंद्र राय,ललन राय,स्व मुसाफिर राय के बेटा छ्ठु राय,अशोक राय की पत्नी कुंती देवी,ललन राय के बेटा राधेश्याम और वीरेंद्र राय के बेटा मनोज राय शामिल है। वही इस संदर्भ में एक पक्ष के शंकर प्रसाद यादव ने बताया की हम लोग अपने जमीन पर काम कर रहे थे। इसी बीच आरोपियों द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद उत्पन्न कर दिया जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने लगा। जिनसे करीब ग्यारह लोग जख्मी हो गए हैं ।
जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी सरोज कुमार ने बताया की हम लोग अपने जमीन पर नाद और झोपड़ी लगाए हुए थे इसी बीच आरोपी पहुंचकर नाद और झोपड़ी को हटाने लगे जिसका विरोध करने पर मारपीट किया गया। जिसमे करीब 9 लोग जख्मी हो गए है। वही इस संदर्भ में सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम ने बताया की अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट- मनन अहमद