नवादा में दालमोट फैक्ट्री में लगी आग, 10 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका

NAWADA: रविवार को नवादा में भीषण आग लगने से लाखों की सम्पति को नुक़सान पहुंचा है. घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास की है.
आग राजीव फूड प्रोडक्ट्स दालमोट फैक्ट्री में लगी हैं. फैक्ट्री के संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया की ड्राई मशीन और पंखा सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं. दूसरे कंपनी का सामान भी यहीं पैक किया जाता है. इस तरह 10 लाख से अधिक की सम्पति को नुकसान पहुंचा है.
हालाँकि दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालाँकि स्थानीय लोगों का कहना है की भींडभांड वाले इलाके में फैक्ट्री चलाना सुरक्षित नहीं हैं. संकरें रास्ते से होकर दमकल की गाड़ियों का जाना भी मुश्किल होता है.
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट