भागलपुर में आग ने मचाई भारी तबाही, शादी से तीन दिन पहले झुलसकर युवक की हुई मौत, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

भागलपुर में आग ने मचाई भारी तबाही, शादी से तीन दिन पहले झुलसकर युवक की हुई मौत, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

BHAGALPUR : भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बिरबन्ना में भीषण अगलगी हुई है। दरअसल एक घर मे लगी आग ने ऐसी तबाही मचाई की देखते ही देखते दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी।


इस घटना में 22 वर्षीय गुलशन की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि 15 अप्रेल को गुलशन की शादी होने वाली थी। इस बीच आज आग ने ऐसा कहर बरपाया की घर के साथ वह भी जलकर राख हो गया। मामले में चार लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड टीम ने घण्टों बाद आग पर काबू पाया। 

वहीं मौके पर स्थानीय विधायक एसडीओ, एसडीपीओ, एडीएम मौके पर पहुँचे और घटना का जायजा लिया। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र व एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुँचे हैं। 

उन्होंने कहा की घायलों के इलाज के लिए इंतज़ाम किये जा रहे है। साथ ही मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि भवानीपुर ओपी में एक और अग्निशमन की गाड़ी का इंतज़ाम किया जाएगा। वहीं घटना के बाद माहौल गमगीन है। दर्जनों लोग एक झटके में सड़क पर आ गए।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News